Posted in

Alone Shayari

Alone Shayari In Hindi : जीवन में अकेलेपन का सामना करना भी एक चुनौती होती है। जब हम अकेले होते हैं, तो हमें खुद को मजबूत रखने की जरूरत होती है। हमें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि इस अकेलेपन को अपनी ताकत बनाना चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि अकेले रहकर भी हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, और इस सफर में हमें खुद को प्रेरित करते रहना चाहिए।हर मुश्किल में हमें अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानना चाहिए और हार से डरने के बजाय, अपनी असफलताओं से सीखकर एक नई शुरुआत करनी चाहिए। अकेलेपन में भी हमें अपनी मानसिक, शारीरिक और आत्मिक सेहत का ख्याल रखना चाहिए, ताकि हम जीवन की कठिनाइयों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।

Alone Shayari in hindi

Alone Shayari in hindi

उस मुकाम ये आ गई है जिन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं !

Alone Shayari in hindi

तू उदास मत हुआ कर.
इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है
सितारों के बिच.

Alone Shayari in hindi

जनता पहले से था मैं लेकिन एहसाह अब हो रहा हैं,
अकेला पहले से हु मै लेकिन मेहशुस अब हो रहा हैं..

Alone Shayari in hindi

हम वो… इंसान हैं जिसे लोग !!
सिर्फ जरूरत पड़ने पर याद करते है !!

Alone Shayari in hindi

परखने वाले बहुत मिले मुझे,
काश कोई समझने वाला होता..!

Alone Shayari in hindi

ज्यादा अच्छा होना भी बेवकूफी है
पता नहीं चलता लोग कदर कर रहे है या इस्तेमाल !

Alone Shayari in hindi

जनता पहले से था मैं लेकिन एहसाह अब हो रहा हैं,
अकेला पहले से हु मै लेकिन मेहशुस अब हो रहा हैं..

Alone Shayari in hindi

और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा….

Alone Shayari in hindi

हालात ऐसे भी आते है जिन्दगी में
की चुप रह कर भी मुस्कुराना पड़ता है

Alone Shayari in hindi

अकेले होना और अकेले रोना,
इंसान को बहुत मजबूत बना देता है।🌸🦋

Alone Shayari in hindi

समझ नही पा रहा हूं
की आखिर क्या गलत चल रहा
में, मेरा स्वभाव या फिर मेरा वक्त !

Alone Shayari in hindi

तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा..!!💔🥀

Alone Shayari in hindi

आदत बदल गई है
वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती
दर्द बांटने की।🥀🫠

Alone Shayari in hindi

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को चुभ न जाएं
इसलिए दूर हो गए।🥀💔

Alone Shayari in hindi

उदास तो बहुत रहे
मगर कभी जाहिर नही किया,
ठीक हूं, बस इस लफ्ज़ ने
सब संभाल लिया।💔🥀

Alone Shayari in hindi

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे..!!🥀💔

Alone Shayari in hindi

एक वो था बदल गया,
एक मैं था बिखर गया,
एक वक्त था गुजर गया।😭💔🥀

Alone Shayari in hindi

जैसे कोई बच्चा रोते रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।🫠🥀

Alone Shayari in hindi

जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें,
उनसे फिर शिकायत नही रहती।😊🥀💔

Alone Shayari in hindi

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नही वहां हम अकेले हैं। 💔🥀

उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों और लव्स के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Alone Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *