Good Morning Shayari

Good Morning Shayari

सुबह का वक्त ताजगी और नई उम्मीदों का होता है। जब कोई अपने दिन की शुरुआत खूबसूरत शब्दों के साथ करता है, तो पूरा दिन सकारात्मकता से भर जाता है। अगर आप अपने चाहने वालों को सुबह की प्यारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो Good Morning Shayari आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है।

यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं Good Morning Shayari in Hindi, जो आपके दिल की बात को खूबसूरती से बयान करेगी। आइए पढ़ते हैं कुछ शानदार गुड मॉर्निंग शायरी जो आपके अपनों की सुबह को और भी खास बना देगी।

Good Morning Shayari in Hindi

Good Morning Shayari

जिंदगी का सफर आसान नहीं
हौसलों से ही मंजिल मिलती है.

Good Morning Shayari

मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है।

Good Morning Shayari

नई नई सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरण और हवा का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।

Good Morning Shayari

सिर्फ छू कर यू….
बहक जाने को नहीं,
उतर कर रूह में,
महक जाने को इश्क कहते हैं !

Good Morning Shayari

जरूरी नहीं कि सारे सबक
किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी में
अपने बुजर्गो से भी सीखे.!!

Good Morning Shayari

खूबसूरत सुबह तेरा दीदार हो,
तेरी मुस्कान का नहीं कोई जवाब हो।
बस यूं ही हर दिन तुझसे मुलाकात हो,
सुनहरी सुबह में तेरा स्वागत हो।

Good Morning Shayari

सुबह है नयी… नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।

Good Morning Shayari

सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद-तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।

Good Morning Shayari

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यह दिल से हमने पैगाम भेजा है।

Good Morning Shayari

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है,
आपके लिए… सारी खुशियां आपके पास हो।

Good Morning Shayari

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

Good Morning Shayari

नयी सुबह नयी खुशियाँ नया सवेरा
खो जाओ तुम उसकी मिठास में खुद को

Good Morning Shayari

चमकती है सुबह की ताजगी, खुशियों की
बौछार मिले गुलाब की तरह खिले जिंदगी

Good Morning Shayari

किस किस को बताऊं हाल मेरा,,
सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा

Good Morning Shayari

जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

Good Morning Shayari

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।

Good Morning Shayari

बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे “विश्वास” कहते है…!!

Good Morning Shayari

हर सुबह एक नई उम्मीद है
जो हासिल करना चाहते हो
उसे पूरा करने का

Good Morning Shayari

हाथोंमें चाय हों और यादों में आप हों!
तो सुबह की बात ही लाजवाब हो !

Good Morning Shayari

सुबह है नयी… नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।

उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Good morning Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *