Dard Bhari Shayari: दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में दर्द भरे पड़ाव से गुजर रहे हैं या आपको दर्द भरी शायरी पसंद है या फिर आप internet पर स्टेटस के लिए Dard Bhari Shayari सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ पर आपको हर तरह की दर्द भरी शायरी, ग़म भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी स्टेटस आदि देखने को मिलेंगी। आप यहाँ से सभी Dard Bhari Shayari Images को बड़ी ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते है और अपने सोशल मीडिया accounts पर शेयर कर सकते हैं।
आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसको कोई समस्या न हो, हर व्यक्ति को कोई न कोई समस्या है, हर व्यक्ति की अपनी अलग ही दर्द भरी कहानी है। कोई अपने जीवन की समस्याओं से परेशान है तो कोई परिवार की, कोई अपने जीवन में सफल नहीं हो पा रहा, तो किसी को पैसों की बहुत जरूरत है, किसी को प्यार में धोखा मिला है। लेकिन किसी के प्यार में मिलने वाला दर्द अलग ही होता है, इश्क़ जितना हँसाता है उससे कहीं ज्यादा रुलाता भी है। दोस्तों जिंदगी में आपने भी कभी न कभी ऐसे दर्द का अनुभव किया ही होगा। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यही दिखाना चाहते हैं की इश्क़/बेवफ़ाई में कितना दर्द होता है। आज हम आपके लिए रूला देने वाली सबसे अच्छी दर्द भरी शायरी का एक शानदार Collection लेकर आये हैं, जिनको पढ़ के आपको जरूर आपके प्यार की या जिसको आप सबसे ज्यादा मोहब्बत करते है उनकी याद आ जायगी। आप इन शायरी सन्देश की मदद से उनको बता सकते है की आप उनको कितना याद करते हो। आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट हिंदी दर्द भरी शायरी पसंद आएगी।
Dard Bhari Shayari

जाने वालों को क्या पता, यादों का
बोझ कितना भारी होता है.!!💔🥀

खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो।😇💔🥀

शिकवा
करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है, और
दर्द देने वाला भी मेरा है।

कमाल की मोहब्बत थी
उसको हमसे, अचानक ही शुरू हुई,
और बिन बताए ही खत्म।

हम वो कश्ती हैं जिसका
कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई
हमारा ना हुआ।

सोचा ही नहीं था, जिंदगी में
ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा, और
आंसू भी छिपाने होंगे।

आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती
अपना दर्द बांटने की।

एक आँसू भी गिरता है तो
लोग हजार सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ
मुझे खुल कर रोना है।

मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था।

ना जाने कैसे इम्तिहान ले रही है जिंदगी
आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनों नाराज
रहते हैं।

आँखें बहुत कुछ कहती हैं
बस कोई समझता ही नही।💔🥀

बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है।💔🥀

कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।

सोचूं तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई,
देखूं तो एक शख्स भी मेरा ना हुआ।❤️🩹

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।

दर्द को मुस्कुराकर सहना
क्या सीख लिया,
सबने समझ लिया कि
मुझे तकलीफ नही होती।

सौ दर्द छिपे हैं सीने में, मगर अलग ही मजा
है हँस के जीने में..!!💔🥀

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया.

जाने वालों को क्या पता, यादों का
बोझ कितना भारी होता है.!!💔🥀
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों और लव्स के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Dard Bhari Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.