Posted in

Sad Shayari Fir Girls

Sad Shayari for Girls: दोस्तों आज हम लेकर आये हैं ख़ास लड़कियों के लिए Girls Sad Shayari (लड़कियों के लिए दुखद शायरी) का 2025 का एक शानदार संग्रह। जिसमें आपको देखने को मिलेंगी दिल को छू जाने वाली एक से बढ़कर एक लड़कियों के लिए सैड शायरी हिंदी में, जिन्हें आप आसानी से Copy\paste और डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इन सभी गर्ल्स सैड शायरी को InstagramFacebook or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई प्रकार की शायरी देखने को मिलेंगी

जैसे – Sad shayari for girls on , love shayari , sad shayari , Dard Bhari Shayari
Alfaaz Shayari , Alone Shayari , etc.

Best Sad Shayari for Girls

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नही पड़ा,
बिल्कुल तेरे जैसा था.

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

डालकर आदत बेपनाह
मोहब्बत की,
अब वो कहते हैं कि,
समझा करो, वक्त नहीं है..
😞🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

रो रही हूं एक मुद्दत से,
हो गया था जो इश्क शिद्दत से,
तजुर्बा है तभी तो कह रही हूं,
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से।
🥺❤️‍🩹

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

सुकून की तलाश में हम
दिल बेचने निकले थे,
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया
और दिल भी ले गया।
🥺❤️‍🩹

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

मुझे ही क्यों महसूस होती है कमी तेरी,
प्यार तो तुझे भी था मुझसे,
क्यों मैं ही रोती हूं तेरे लिए,
क्यों तेरा दिल नही दुखता मेरे लिए..
❤️‍🩹🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

हम रोज़ उदास होते हैं और
रात गुजर जाती है,
किसी दिन रात उदास होगी
और हम गुजर जाएंगे।
🥀❤️‍🩹

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।
🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

उदासी और खामोशी भरी
एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर रख लेना
तुम्हारे काम आएगी।
❤️‍🩹🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

वही जिद, वही हसरत,
न दर्द-ए-दिल में कोई कमी हुई,
अजीब है मेरी मोहब्बत,
न मिल सकी न कम हुई।
❤️‍🩹🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

उसकी जुदाई में आज भी आँखें तड़पाती हैं,
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नहीं आती आँखों में,
तो कभी नीद से आँखें ही मुकर जाती हैं।
😞🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

भटक गए हम राहों में
मंज़िल का ठिकाना नही था,
ले गई ज़िंदगी उन राहों में..
जहां हमें जाना नही था.!
🥺❤️‍🩹

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

हम जिनके लिए रोते हैं 😭
अक्सर वो किसी और के
होते हैं।
💔🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल था,
बस किस्मत में जुदाई थी।
🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

कुछ अधूरा सा था, जो पूरा हुआ नही,
कोई मेरा भी था, जो कभी मेरा हुआ ही नहीं।
💔😞

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

लौट आते तेरे पास फिर से,
मगर क्या फायदा,
ना तेरे दिल में वो मोहब्बत रही…
और ना तुझे मेरी मोहब्बत की जरुरत रही।
💔😞🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

ना जाने क्यों ये नज़र उदास रहती है,
ना जाने इन्हें किसकी तलाश रहती है,
ये जानकर भी की वो किस्मत में नही,
फिर भी हमें उन्हें पाने की क्यों आस रहती है।
❤️‍🩹🥀

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

वो खुद एक सवाल बन के रह गया
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था
💔😞

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

कभी तो तुमको एहसास
होगा की तुमने क्या खोया है।।

Sad Shayari Fir Girls in Hindi

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता ।।

उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों और लव्स के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Sad Shayari for Girls Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *