Posted in

Sad Shayari for boys

Sad Shayari for Boys: दोस्तों आज हम लेकर आये हैं ख़ास लड़कों के लिए Boys Sad Shayari (लड़कों के लिए दुखद शायरी) का 2025 का एक शानदार संग्रह। जिसमें आपको देखने को मिलेंगी दिल को छू जाने वाली एक से बढ़कर एक लड़कों के लिए सैड शायरी हिंदी में, जिन्हें आप आसानी से Copy\paste और डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इन सभी बॉयज सैड शायरी को InstagramFacebook or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं।

Sad Shayari for boys

Boys Sad Shayari

ख़ामोश चेहरे पर हज़ारों पहरे होते हैं,
हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।
💔🥀

Boys Sad Shayari

लौट आती हैं वो तारीखें,
मगर वो दिन लौट कर नही आते ।।
💯🥀

Boys Sad Shayari

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें.!!
🥀

Boys Sad Shayari

तू नही तो तेरी यादें ही सही,
दर्द में भी एक सुकून सा मिलता है।
🙂💔🥀

Boys Sad Shayari

मेरी ज़िंदगी में एक शख़्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।।
💔🥺🥀

Boys Sad Shayari

तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का ही इंतजार है..!
💔🥺🥀

Boys Sad Shayari clipart

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे ज़िंदगी में एक
शख़्स के लिए।
💔🥺🥀

Boys Sad Shayari

थका हुआ हूँ थोड़ा,
ज़िंदगी भी थोड़ी नाराज़ है,
पर कोई बात नहीं,
ये तो रोज़ की बात है!
🥺🥀

Sad Shayari for boys

सबकी अपनी अपनी कहानियां होती हैं,,
किसी की पूरी…
किसी की अधूरी..
🥺🥀

Sad Shayari for boys

मेरी कोशिश हमेशा से
ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की
अब तुझे भुलाने की..!
🥺🥀

Sad Shayari for boys

इतने बुरे तो नही थे हम,
जितना इल्ज़ाम लगाया लोगों ने,
कुछ किस्मत खराब थी,
कुछ आग लगाई लोगों ने।
🙂🥀

Sad Shayari for boys

कल भी मुसाफ़िर था,
आज भी मुसाफ़िर हूं,
कल अपनो की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूं।
😌🥀

Sad Shayari for boys

आज परेशान हूँ तो कल सुकून भी आयेगा,
खुदा तो मेरा भी है आख़िर कब तक सताएगा।
😌🥀

Sad Shayari for boys

कुछ अजीब सा चल रहा है,
ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है
खुद के ही अंदर !!
😌🥀

Sad Shayari for boys

मैं तबाह हूं तेरे इश्क़ में,
तुझे दूसरे का ख्याल है।
कुछ मेरे मसले पर भी गौर दे,
मेरी तो ज़िंदगी का सवाल
😊🥀💯

Sad Shayari for boys

आज उसने दर्द दिया तो
याद आया हां हमने भी
दुआओं में उसके तमाम
दर्द मांगें थे.!
💔🥀💯

Sad Shayari for boys

बदल जाते हैं वह लोग
वक्त की तरह,
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त
दिया जाता है..!
💔🥀💯

Sad Shayari for boys

इंसान तारों को तब देखता है
जब ज़मी पर कुछ खो देता है।
🥺💯🥀

उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Sad Shayari for boys Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *