Breakup Shayari in Hindi: दुनिया में हर किसी को कभी न कभी प्यार होता जरूर है, लेकिन यह भी सच है की काफी लोगों का रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाता और कुछ समय बाद ही ब्रेकअप भी हो जाता है। ऐसे में जिसे जितना अधिक प्रेम होता है breakup के बाद उसे तकलीफ भी उतनी ही अधिक होती है, पर वह किसी से कह भी नहीं पाता।🥹 दोस्तों हम आपका दर्द कम तो नहीं कर सकते पर आपके लिए हम लेकर आये हैं हिंदी में ब्रेकअप शायरी का एक शानदार संग्रह जिसे पढ़ने के बाद आपको काफी सुकून मिलेगा और इन ब्रेकअप शायरी की मदद से आप अपना दर्द दूसरों को भी दिखा पाएंगे।
Breakup Shayari in Hindi

खुशनसीब हैं 😇वो लोग
जो डर गये,
हम ने इश्क किया,
और दर्द से भर गये.!!💔

गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है।

कहानी अच्छी थी मगर
अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी
दूरी रह गई !!

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।💔

दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने,
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की बेवफ़ाई मार गई

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।

प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।

नादान है दिल मेरा
कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता…
वो तेरा होना नहीं चाहता।🥀

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।

वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर.

झूठी मोहब्बत वफ़ा के वादे,
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.🥀

जल्दी टूटने वाले नही थे
हम,
बस कोई अपना बना कर
तोड़ गया !!💔

बस मेरी मोहब्बत ही
समझ नही आई उसे,
बाकी मेरी हर गलती का
हिसाब रखा उसने।💔

जिसकी मोहब्बत में मरने
को भी राजी थे हम, आज
उसकी बेवफाई ने हमें
जीना सीखा दिया.💔

जिसकी गलतियों को भुला कर मैने
हर बार रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे हर बार,
फालतू होने का एहसास दिलाया है।
😭🥀💔

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
😭💔🥀

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में ए दोस्त,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नही आती।
😭💔💯

समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
😭💔🥀

भीड मे थी, ना रो सकी होगी,
मगर यकीन है सुबह तक ना सो सकी होगी,
वो शख्स जिसे समझने मे मुझे उम्र लगी,
बिछड के मुझसे किसी की ना हो सकी होगी.
💔🥀😭
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Breakup Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.