Happy Diwali Shayari

Happy Diwali Shayari

Diwali Shayari: दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहद ही ख़ास दिवाली शायरी स्टेटस, दिवाली शायरी सन्देश और दीपावली पोस्टर का शानदार संग्रह हिंदी में। ये दीपावली शायरी आपको बेहद पसंद आएँगी जिन्हे आप अपने दोस्तों, परिवार, आदि के साथ शेयर कर सकते हैं तथा Facebook, WhatsApp और Instgram पर पोस्ट भी कर सकते हैं। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Shayari

Happy Diwali Shayari

खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली

Happy Diwali Shayari

नव दीप जले नव फूल खिलें,
नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Happy Diwali Shayari

आंखों में जलाए रखना ये
ख्वाहिशो के दिए ये
दिवाली आए आपके घर में खुशियां लिए..!

Happy Diwali Shayari

दीपों का यह पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

Happy Diwali Shayari

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो आओ,
हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाये

Happy Diwali Shayari

Happy Diwali Shayari

डरती है उजाले से रात
कितनी भी हो काली
जलाकर प्रेम का दीपक
मनाएं अपनी दिवाली

Happy Diwali Shayari

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना

Happy Diwali Shayari

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

Happy Diwali Shayari

माता लक्ष्मी जी आये आपके द्वार,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
हमारी तरफ से आपको शुभ दिवाली त्योहार

Happy Diwali Shayari

दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को.
दिवाली का त्योहार !!

Happy Diwali Shayari

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार
मिले ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो !!

Happy Diwali Shayari

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।

Happy Diwali Shayari

लो फिर से आ गई दिवाली,
मन में उठी उमंग निराली,
खुशियों से भरी है दिवाली,
दिल से कही हैप्पी दिवाली..!

Happy Diwali Shayari

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना…

Happy Diwali Shayari

इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए।
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए

Happy Diwali Shayari

नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको माँ
लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक

Happy Diwali Shayari

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी

Happy Diwali Shayari

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ,
इस दिवाली पर होठों पर
आपके बस हंसी ही हंसी हो।

See Also:

Love Shayari
Sad Shayari
Attitude Shayari
dosti shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *