Romantic Shayari

Romantic Shayari

प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना अक्सर मुश्किल होता है, फिर भी कवियों के पास भावनाओं को दो मंत्रमुग्ध कर देने वाली पंक्तियों में समेटने का एक तरीका होता है। Romantic Shayari in Hindi प्यार को संक्षिप्त और खूबसूरती से व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका है। चाहे वह नए रोमांस का रोमांच हो, जुदाई का दर्द हो या प्रतिबद्धता की गहराई हो, ये छोटे लेकिन शक्तिशाली दोहे सब कुछ बयां करते हैं।


Romantic Shayari in Hindi

 Romantic Shayari

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.🌹💓

Latest Romantic Shayari

वो कहते है.
तुम दिल से नहीं सोचते
दिल उनके पास है ये
वो क्यू नहीं सोचते..!

Latest Romantic Shayari

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है।💓❤️

 Latest Romantic Shayari

मैं शादी के बाद चावल खा लिया करूंगा,
लेकिन घर मे बेलन नही रखने दूँगा..!❤️💓

रोमांटिक शायरी हिंदी में

मोहब्बत में तुम कमाल कर सकते हो क्या..?
तुम मेरा मेरी माँ की तरह ख्याल रख सकते हो क्या..❣️

Beautiful Romantic Shayari

जैसे जैसे राते ठंडी होती जाएगी,
बाबू सोना की बातें गंदी होती जाएगी..!😜

 Romantic Shayari

स्टाइल सिर्फ मिनी स्कर्ट
में ही नही होता, कुछ
लड़किया तो सलवार-suit में भी दिल
ले जाती है..!

 Latest Romantic Shayari

माना बहुत परेशान करते
हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा
करते हैं।💞

 Beautiful Romantic Shayari

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब
तुम्हारे होते.!!🌹💓

 Beautiful Romantic Shayari

रूठ जाने में भी तुमसे एक
अलग ही मजा है,
बड़ा अच्छा लगता है तेरा मुझे
बार बार मनाना❤️😍

Romantic Shayari in Hindi

Latest Romantic Shayari

उसने पूछा की👰
हमारी चाहत💗 में मर सकते हो,
हमने 🧑‍💼कहा की,
हम मर गए तो तुम्हें ❤️चाहेगा कौन.!

रोमांटिक शायरी हिंदी में

धारा तीन सौ सात लगनी
चाहिये तेरी निगाहों पर,
यूँ देखना भी कत्ल की कोशिशों
में शुमार होता है !!

Latest Romantic Shayari

यूँ ख्वाब बनकर,
नींदों में ना आया करो
समझदार बनो,
खुद आ जाया करो.🙈😝

 Latest Romantic Shayari

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की
खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की
फरमाइश है।💞

Romantic Shayari

धड़कने आज़ाद हैं
पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो..💗💓

Romantic Shayari

नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️

Romantic Shayari

जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है

Romantic Shayari

सुना है तुम लेते
हो बदला हर बात का,
आजमायेगे कभी तेरे होठों को
चुम कर .❤️💓

Romantic Shayari

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या.❤️🌹

Romantic Shayari

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर |
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.🌹💓


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *