Posted in

Love shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi: यहाँ आपको 19+ रोमांटिक, दिल को छूने वाली, और मोहब्बत से भरी शायरियाँ मिलेंगी। चाहे WhatsApp स्टेटस, Instagram कैप्शन, या अपने प्यार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए—ये हर मौके के लिए बिल्कुल सही हैं।

Love Shayari in Hindi

Love shayari in Hindi

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम !❤️🌹

Love shayari in Hindi

भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना कि, सांस भी लोगे
तो सिर्फ हमारी याद आयेगी❤️

Love shayari in Hindi

मैं तुमसे एक दिन कम जीना चाहता हूँ ताकि
मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े..!!

Love shayari in Hindi

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, तुम मुझे
बस मेरे लगते हो 🙈❤️

Love shayari in Hindi

मोहब्बत पक्की हो तो लड़ाई भी ज्यादा होती है.

Love shayari in Hindi

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,किसी
और को चाहने की चाहत ना रहे।💓🌸

Love shayari in Hindi

किसी की मदद ना दुआ चाहिए तू है
तो मुझे फिर और क्या चाहिए😊💓

Love shayari in Hindi

वो दिल किस काम का जिसमें ख्याल
न हो आपका…!!😊💓

Love shayari in Hindi

पल पल तुझे याद करना,
अब हर पल की आदत बन गई हैं..!!😘💗

Love shayari in Hindi

प्रेम, क्रोध, फ़िक्र, शिकायत, सम्मान, संसार,
सब तुम हो !!💓🌸🙈

Love shayari in Hindi

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।🌸💓

Love shayari in Hindi

कुछ तो जादू है तेरे नाम में, नाम सुनते
ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है😘💗

Love shayari in Hindi

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !💓🌸

Love shayari in Hindi

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗💓

Love shayari in Hindi

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

Love shayari in Hindi

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌

Love shayari in Hindi

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है.. तुझे चाहने की !🥰💓🌸

Love shayari in Hindi

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!🌹❣️

Love shayari in Hindi

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

Love shayari in Hindi

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…❤️🌹

में आप से ये उम्मीद करता हूं कि ये लव शायरी कि पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी अगर आप चाहो तो में आपको हमारी वेबसाइट पर इसी तरह की एक से बढ़ कर एक लव शायरियां देख नेको मिलेंगी। जिसे आप पढ़कर आप अपने लवर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *