Love Shayari in Hindi: यहाँ आपको 19+ रोमांटिक, दिल को छूने वाली, और मोहब्बत से भरी शायरियाँ मिलेंगी। चाहे WhatsApp स्टेटस, Instagram कैप्शन, या अपने प्यार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए—ये हर मौके के लिए बिल्कुल सही हैं।
Love Shayari in Hindi

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम !❤️🌹

भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना कि, सांस भी लोगे
तो सिर्फ हमारी याद आयेगी❤️

मैं तुमसे एक दिन कम जीना चाहता हूँ ताकि
मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े..!!

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, तुम मुझे
बस मेरे लगते हो 🙈❤️

मोहब्बत पक्की हो तो लड़ाई भी ज्यादा होती है.

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,किसी
और को चाहने की चाहत ना रहे।💓🌸

किसी की मदद ना दुआ चाहिए तू है
तो मुझे फिर और क्या चाहिए😊💓

वो दिल किस काम का जिसमें ख्याल
न हो आपका…!!😊💓

पल पल तुझे याद करना,
अब हर पल की आदत बन गई हैं..!!😘💗

प्रेम, क्रोध, फ़िक्र, शिकायत, सम्मान, संसार,
सब तुम हो !!💓🌸🙈

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।🌸💓

कुछ तो जादू है तेरे नाम में, नाम सुनते
ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है😘💗

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम !💓🌸

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗💓

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना।💌

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है.. तुझे चाहने की !🥰💓🌸

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!🌹❣️

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…❤️🌹
में आप से ये उम्मीद करता हूं कि ये लव शायरी कि पोस्ट आप सभी को पसंद आई होगी अगर आप चाहो तो में आपको हमारी वेबसाइट पर इसी तरह की एक से बढ़ कर एक लव शायरियां देख नेको मिलेंगी। जिसे आप पढ़कर आप अपने लवर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।