Alfaaz Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, दिल से दुआ है कि आप सभी खुश, स्वस्थ और सकुशल हों, (shayariok) में आपका स्वागत है,अगर आप (Alfaaz Shayari in Hindi) की तलाश में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, अल्फ़ाज़, जो दिल से निकलते हैं, वो सीधा दिल को छू जाते हैं। कुछ बातें हम कह नहीं पाते, पर शायरी के अल्फ़ाज़ हमारी खामोशी को भी जुबान दे देते हैं। जब दिल भारी होता है, तो यही अल्फ़ाज़ सहारा बनते हैं। कभी किसी की याद में डूब जाते हैं, तो कभी अपने जज़्बा बयां कर देते हैं।
Alfaaz Shayari in Hindi

काबिल नही थे फिर भी हमने इकरार किया,
उम्मीद नहीं थी लौटने की फिर भी इंतजार कियाः

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर

जिस बात से दिल डरता था वो हो गई
कुछ दिन के लिए किस्मत जागी थी अब सो गई

मिजाज, अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्कुरा दिया हमने।

यही एक राहत भी और गिला भी यही,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही..!

जवाब रखे रखे सवाल हो गए,
अब तो खुद से मिले कई साल हो गए !!

कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
और कुछ मैंने भी वक्त मांगना छोड दिया.!

जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुद्रा से पहले मेरी मां को जानता हूँ।

खाली वक्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिंदा हूं मै

गुजर जाएगा ये दौर भी, जरा सबर तो रखिए..
जब खुशी नही ठहरी तो गम की क्या औकात है

कुछ इस तरह तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी सांस ली,
न मैंने पलट कर देखा न तुमने आवाज दी।

अगर वो अपना है तो उसे पराया ना कर
मना ले उसे वक्त जाया ना कर।

सवाल ये नही की दर्द कितना है,
बात ये है कि परवाह किसे है.!

बात ये है कि लोग बदल गए हैं
जुल्म ये है कि मानते भी नहीं.

हालात कह रहे हैं अब मुलाकात नही
मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा और
इंतजार कर.!!

उसने मुझे छोड दिया तो क्या हुआ साहेब,
मैंने भी तो छोड़ा था सारा जमाना उसके लिए।

खता हो ना हो, मै माफी मांग लेता हूं
लफ्ज खर्च हों तो हों, पर शख्स बच जाए।

पकडी जब नब्ज मेरी, हकीम ने यूं बोला
वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसमे

मुझे मनाओ मत मेरी बात समझो
मै नाराज, नही परेशान हूं इन दिनों
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों और लव्स के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Alfaaz Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.