Attitude Shayari in Hindi सिर्फ लफ़्ज़ों का खेल नहीं होती, ये आपके अंदाज़, सोच और आत्मविश्वास का आईना होती है। जब कोई आपको समझ नहीं पाता, तब आपकी शायरी ही आपकी खामोशी का जवाब बन जाती है। ये शायरियाँ उन लोगों के लिए होती हैं जो भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं
Attitude Shayari in Hindi

शरीफ अगर शराफत छोड़ दें तो
अंजाम अच्छा नहीं होता !

उन्हे भी दहाडने का शौक है
जिनकी हरकते कुत्तो जैसी है

हम अपनी रियासत के राजा हैं
लोगों की पहुंच हमारे लिए मायने
नही रखती.!

हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता

हां थोड़े बदनाम तो है, हम लेकिन
तुम्हारे तरह गिरे हुए तो नही है

जब लोग बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है।

सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है।।

औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते हैं।

समय ने बुरा बनाया है मुझे वरना मे भी
एक समय मे सबको अच्छा लगता था !

भूल जाओ उन्हें,
जो तुम्हें भूल गए !

हालात इंसान को वो बना देते हैं,
जो वो कभी था ही नहीं।

शराफत महँगी पड़ रही थी,
इसलिये छोड़ दी..!!

दिल में इज्जत सबके लिए रखो
लेकिन डर किसी के बाप का नहीं

करीब रहने से नाम बदनाम है,
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है !

चेहरा सब का याद है,
बस वक़्त का इंतज़ार है !

औकात से ज्यादा इज्जत दी जाए तो
कुत्ते काटने पर उतर आते है !

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है.!

हमें टुटना पसंद है मगर
किसी के आगे झुकना नहीं!

अगर दुख में अकेले हो ना
सुख में किसी को आने मत देना !!

मैं बस खुद को अपना मानता हूं, क्योंकि
दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं….
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Attitude Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.