Posted in

Attitude Shayari in Hindi

Attitude-Shayari in hindi

Attitude Shayari in Hindi सिर्फ लफ़्ज़ों का खेल नहीं होती, ये आपके अंदाज़, सोच और आत्मविश्वास का आईना होती है। जब कोई आपको समझ नहीं पाता, तब आपकी शायरी ही आपकी खामोशी का जवाब बन जाती है। ये शायरियाँ उन लोगों के लिए होती हैं जो भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

शरीफ अगर शराफत छोड़ दें तो
अंजाम अच्छा नहीं होता !

Attitude Shayari in Hindi

उन्हे भी दहाडने का शौक है
जिनकी हरकते कुत्तो जैसी है

Status Attitude Shayari

हम अपनी रियासत के राजा हैं
लोगों की पहुंच हमारे लिए मायने
नही रखती.!

Attitude Shayari

हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता

Attitude Shayari & Status

हां थोड़े बदनाम तो है, हम लेकिन
तुम्हारे तरह गिरे हुए तो नही है

Attitude Shayari  in hindi

जब लोग बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है।

Attitude Shayari

सुना है तुझमे बहूँत दम है,
चल देखते है आज तेरे सामने हम है।।

Attitude Shayari

औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते हैं।

Attitude Shayari

समय ने बुरा बनाया है मुझे वरना मे भी
एक समय मे सबको अच्छा लगता था !

Attitude Shayari

भूल जाओ उन्हें,
जो तुम्हें भूल गए !

Attitude Shayari

हालात इंसान को वो बना देते हैं,
जो वो कभी था ही नहीं।

Attitude Shayari

शराफत महँगी पड़ रही थी,
इसलिये छोड़ दी..!!

Attitude Shayari

दिल में इज्जत सबके लिए रखो
लेकिन डर किसी के बाप का नहीं

Attitude Shayari

करीब रहने से नाम बदनाम है,
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है !

Attitude Shayari

चेहरा सब का याद है,
बस वक़्त का इंतज़ार है !

Attitude Shayari

औकात से ज्यादा इज्जत दी जाए तो
कुत्ते काटने पर उतर आते है !

Attitude Shayari

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है.!

Attitude Shayari

हमें टुटना पसंद है मगर
किसी के आगे झुकना नहीं!

Attitude Shayari

अगर दुख में अकेले हो ना
सुख में किसी को आने मत देना !!

Attitude Shayari

मैं बस खुद को अपना मानता हूं, क्योंकि
दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं….

उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Attitude Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *