Dosti Shayari: हम सभी के जीवन में दोस्त बहुत ख़ास होते हैं। दोस्तों के होने से गम आधे और ख़ुशी दोगुनी हो जाती है। आज यहाँ पर आपको देखने को मिलेगी ऐसे ही ख़ास दोस्तों के लिए एक से बढ़ कर एक दोस्ती शायरी हिंदी में। जिन्हे आप बहुत ही आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बना सकते हैं। साथ ही साथ आप मुफ्त में दोस्ती शायरी इमेजेज को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी पोस्ट कर सकते हैं।
Dosti Shayari in Hindi

उसकी दोस्ती पर कभी ‘शक’ मत करना,
जो तुम्हें दोस्त नहीं ‘भाई’ समझे !

नसीब का प्यार और गरीब
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती.!

Dosti हमारी जान है,
और जान के लिए जिंदगी कुर्बान हैं।

लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में..!

मुझे लिख कर कही
महफूज़ कर लो दोस्तो,
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में….!!!

अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।

एक ऐसा दोस्त है मेरे पास
जब दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था
वो मेरे साथ था.!

पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही..!!!

दोस्ती सच्चे दोस्त अलग नहीं होते
दूरियां होती हैं लेकिन
दिल दूर नहीं होते

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी..!!

ज़िंदगी में कुछ सीखो या ना सीखो
मगर लोगो को पहचनना ज़रूर सीखो !

जिंदगी में ‘दोस्त’ और ‘मौके’
बार बार नहीं आते ।

जवानी चली जाती है
मगर ‘दोस्ती’ कहा बूढ़ी होती है ।

जिंदगी तो ऐसी जियेंगे ना खुद झुकेंगे
ना साथियो को झुकने देंगे..!

चर्चाएं खास हो तो किस्से भी जरूर होते है
उंगलियां भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !

हमारी दोस्ती किसी से कम नहीं हम भले
ही चार हैं पर सौ से कम नहीं।

पैसा तो जीने के लिये होता है
हसने के लिए हमेशा दोस्तों की जरूरत पड़ती है।

हर कोई मेरा दोस्त नहीं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई नहीं ।

सब बदल सकते हैं
लेकिन अपनी दोस्ती नहीं

ज़िंदगी में दोस्ती नही,
दोस्ती में जिंदगी होती है।
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Dosti Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.
See Also:
Love Shayari
Sad shayari
Attitude shayari
Raksha Bandhan shayari