Posted in

Good Night Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi : क्या आप अपनी प्रेमिका के लिए एक रोमांटिक गुड नाइट लव शायरी हिंदी में खोज रहे हैं? तो यहां आपको मनोरम छवियों के साथ हिंदी शुभ रात्रि शायरी की दुनिया में डूब जाएं। शब्दों और दृश्यों की सुंदरता का अनुभव करें क्योंकि वे शांतिपूर्ण रात की नींद के लिए एक शांत वातावरण बनाते हैं।साथ ही साथ आप मुफ्त में (गुड नाईट शायरी) इमेजेज को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी पोस्ट कर सकते हैं।

Good Night Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।

Good Night Shayari in Hindi

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹

Good Night Shayari in Hindi

चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।💌

Good Night Shayari in Hindi

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा
है आपसे।💞

Good Night Shayari in Hindi

हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी
कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के
दीवाने हम भी हैं।
❤️🌹💞

Good Night Shayari in Hindi

काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💞💝

Good Night Shayari in Hindi

रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕

Good Night Shayari in Hindi

किसी चीज का मूल्य
हमे तभी समझ में आता है, जब हम
उसे खो देते हैं..

Good Night Shayari in Hindi

‘जवानी’
सो के बिताने वाले
‘बुढ़ापा’ रो के बिताते हैं..!!

Good Night Shayari in Hindi

बड़े सपने देखने वाले
अपने सपनों की उड़ान
किसी से पूछकर नहीं भरते !

Good Night Shayari in Hindi

सब को खुश करने की कोशिश
मत किया कर तु इंसान है दारू नही !!

Good Night Shayari in Hindi

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती,
ये वो ताकत है जो सबमें नहीं होती !

Good Night Shayari in Hindi

बहुत खुशी होती है जब आधी रात को आंख
खुले और पता चले कि अभी तो और सोना है

Good Night Shayari in Hindi

जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
💞😘💝🌹

Good Night Shayari in Hindi

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞

Good Night Shayari in Hindi

चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
call आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕

Good Night Shayari in Hindi

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना, 💌
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘

Good Night Shayari in Hindi

लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..❤️
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..💕
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,😘
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.💞

उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों और लव्स के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Good Night Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *