Good Night Shayari in Hindi : क्या आप अपनी प्रेमिका के लिए एक रोमांटिक गुड नाइट लव शायरी हिंदी में खोज रहे हैं? तो यहां आपको मनोरम छवियों के साथ हिंदी शुभ रात्रि शायरी की दुनिया में डूब जाएं। शब्दों और दृश्यों की सुंदरता का अनुभव करें क्योंकि वे शांतिपूर्ण रात की नींद के लिए एक शांत वातावरण बनाते हैं।साथ ही साथ आप मुफ्त में (गुड नाईट शायरी) इमेजेज को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी पोस्ट कर सकते हैं।
Good Night Shayari in Hindi

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹

चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।💌

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा
है आपसे।💞

हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी
कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के
दीवाने हम भी हैं।
❤️🌹💞

काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💞💝

रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕

किसी चीज का मूल्य
हमे तभी समझ में आता है, जब हम
उसे खो देते हैं..

‘जवानी’
सो के बिताने वाले
‘बुढ़ापा’ रो के बिताते हैं..!!

बड़े सपने देखने वाले
अपने सपनों की उड़ान
किसी से पूछकर नहीं भरते !

सब को खुश करने की कोशिश
मत किया कर तु इंसान है दारू नही !!

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती,
ये वो ताकत है जो सबमें नहीं होती !

बहुत खुशी होती है जब आधी रात को आंख
खुले और पता चले कि अभी तो और सोना है

जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
💞😘💝🌹

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞

चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
call आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना, 💌
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘

लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..❤️
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..💕
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,😘
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.💞
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों और लव्स के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Good Night Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.