Happy Birthday Shayari
आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज उस प्यारे इंसान का जन्मदिन है, जिसने अपनी मुस्कान और सच्चे दिल से सबका दिल जीत लिया है। भगवान करे तुम्हारी ज़िंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे, हर सुबह नई उम्मीदें लेकर आए और हर शाम तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाए। तुम्हारे जीवन में कभी कोई ग़म न आए, बस सफलता, प्यार और शांति तुम्हारे साथ रहे। 💫
तुम्हारी मेहनत और सच्चाई तुम्हें हमेशा आगे बढ़ाए, और तुम्हारे सपने हकीकत में बदलें। यह साल तुम्हारे लिए नई ऊँचाइयाँ और सुंदर यादें लेकर आए। हमेशा यूँ ही चमकते रहो, मुस्कुराते रहो और अपने आसपास खुशियाँ फैलाते रहो। 💖🎂
Happy Birthday in Hindi

खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.

मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है,
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है,
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम,
मेरे सपनों का संसार तुमसे है.

है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।

दिल से बहुत मुबारक ये समां,
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ,
आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां,
जन्मदिन आपका, पूरा जहाँ है खुशनुमां.

हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.

खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे.

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो.

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.

Khuda तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठ कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे
happy Birthday in Hindi

मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है,
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है,
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम,
मेरे सपनों का संसार तुमसे है.

खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए

दिल को धड़काने से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको सबसे पहले;
हैप्पी बर्थडे।

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे.

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे.

हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो,
हर पल आपके दिल में खुशी हो !
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको
घेर लें, ऐसी चाँद के तरह चमकती
आपकी जिंदगी हो.

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच ।।