नमस्कार मित्रों! shayariok.com पर आपका स्वागत है! अगर आप Maa Shayari in Hindi खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपके लिए माँ के प्रेम, त्याग और ममता से भरी सबसे खूबसूरत और भावनात्मक शायरी लेकर आए हैं।
माँ हमारे जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है। उसकी ममता, दुआएं और निस्वार्थ प्रेम का कोई मोल नहीं। इन Maa Shayari को आप WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते हैं और अपनी माँ के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
Maa Shayari in Hindi

खुदा देखा, चाँद देखा,
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में,
माँ से खूबसूरत कुछ नही
देखा।

मांगने पर जहाँ पूरी
हर एक मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो
जन्नत होती है।

माँ के बिना दुनिया की
हर चीज़ कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर
संगीत माँ की लोरी है।

हजारों गम हों फिर भी
खुशी से फूल जाता हूं,
जब हँसती है मेरी माँ मैं हर
गम भूल जाता हूं..!

माँ और उसकी ममता दोनो में नूर है,
किसी हीरे की जरूरत कहां मेरी तो माँ ही
कोहिनूर है।💎

कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है,
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं।

दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षक
“माँ” होती है !

Maa🥹
घर से दूर रहना ठीक है लेकिन,
अपनी मां से दूर रहना बहुत मुश्किल है!🥹💔

मेरी “माँ” किसी इत्र से कम नहीं
माँ के होने से घर 24 घाटे खुशबू की तरह महकता है !!❤️

सब बदल जाते हैं यार भी, प्यार भी बस एक
माँ की मोहब्बत नही बदलती..।

रोटी वो आधी खाती है बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों, माँ सबकी माँ होती है।

जिस्म रोता है पर रूह नही होती, दर्द उनसे
पूछो जिनकी माँ नही होती !

जब दवा काम नही आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।

फर्क नही पड़ता की दुनिया क्या कहती है,
मैं खूबसूरत हूं बहुत ये मेरी माँ कहती है।

जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया।

इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है।

माँ हैं
तो मुमकिन हैं शहंशाह होना,
माँ के आँचल से बड़ा
दुनियां में कोई साम्राज्य नहीं

मां ने कहा था कोई तुम्हे अपना राज बताए
तो समझ लेना उसने अपनी इज्जत दे दी

सब छोड़ जाते हैं
गलतियां गिनवा कर.
क्या बात है मां,
मैं तुम्हें बुरा नहीं लगता..

हर तकलीफ़ अपनी सबसे छुपाती है
लाख गम हो फिर भी माँ मुस्कुराती है !❤️
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई मां पर लिखी गई शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो कृपया हमें कमेंट में बताएं। साथ ही, आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।