Posted in

Raksha Bandhan Shayari

अगर आप (Raksha Bandhan Shayari in Hindi) की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली रक्षा बंधन शायरी, जो भाई-बहन के प्यार को दर्शाती है।

इन रक्षा बंधन शायरी को आप अपने WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करके अपने भाई या बहन को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Raksha Bandhan Shayari

रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनो में कितना है प्यार।

Raksha Bandhan Shayari

रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनो में कितना है प्यार।

Raksha Bandhan Shayari

ई की कलाई पर राखी बाँधे बहना,
मांगती है वादा सदा संग ही रहना।
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
सबको मुबारक हो रक्षा बंधन का त्यौहार।

Raksha Bandhan Shayari

राखी पर दिल से भेज रहा हूँ तुम्हें दुआ,
तेरे जीवन में सदा रहे सुख-शांति और मस्ती की हवा..!

Raksha Bandhan Shayari

लड़ना झगड़ना और मना..।
लेना यही है भाई बहन का प्यार इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है..!

Raksha Bandhan Shayari

राखी का त्योहार है, भाई-बहन का प्यार है,
हर खुशी तुम्हारे पास रहे, यही मेरा प्यार है..!

Raksha Bandhan Shayari

खुशनसीब है वो भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है।
चाहे कुछ भी हालात हों ये रिश्ता हमेंशा साथ होता है.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Raksha Bandhan Shayari

राखी पर मिलती है
प्यार की मिठास, भाई-बहन का रिश्ता है सबसे खास..!

Raksha Bandhan Shayari

इज्जत और रक्षा किया करो बहनों की,
क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या गैरों की..!

Raksha Bandhan Shayari

राखी के दिन बंधे ये प्यारे बंधन, भाई के साथ बिताऊँ मैं हर एक पल अपना..!

Raksha Bandhan Shayari

राखी का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है।
भाई-बहन का प्यार रहे सदा, रक्षाबंधन पर सभी को शुभकामना..।

Raksha Bandhan Shayari

भाई की लम्बी उम्र की कामना है
हमारी, राखी के त्योहार में, भगवान से प्रार्थना हमारी..।

Raksha Bandhan Shayari

कच्चे धागों से बनी है राखी, प्यार और विश्वास की है ये राखी।
भाई-बहन का है ये अनमोल रिश्ता, दिल से करती हूं मैं अपने भाई की रक्षा।

Raksha Bandhan Shayari

रक्षा बंधन का त्योहार आया,
भाई बहन के दिलों में प्यार बिखराया..।

Raksha Bandhan Shayari

रिश्तों की मिठास हो, प्यार का एहसास हो।
राखी के इस पावन अवसर पर, खुशियों का साथ हो।

Raksha Bandhan Shayari

रक्षा बंधन का त्योहार आया, भाई बहन के दिलों में प्यार बिखराया..।

Raksha Bandhan Shayari

राखी का त्यौहार है, खुशियों की बहार है।
सजती है रेशम की डोरी, भाई-बहन की जोड़ी..।

Raksha Bandhan Shayari

भाई की लम्बी उम्र की कामना करते हैं,
रक्षा बंधन के इस प्यार को सदा साथ लेते हैं…

Raksha Bandhan Shayari

रिश्ता है ये सबसे प्यारा, भाई-बहन का है ये नायाब बंधन सारा।
हर दिन हो खुशियों से भरा, रक्षाबंधन का ये पर्व हो सबसे प्यारा…।

Raksha Bandhan Shayari

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना, सलामत रहे हर भाई-बहन का ये रिश्ता।
कभी ना आये इनमें दूरी, राखी की ये डोर हमेशा बांधे रहे मजबूती..।

Raksha Bandhan Shayari

रंग बिरंगी राखी से सजी है कलाई, सदा खुश रहो मेरे प्यारे भाई।
तेरे बिन सूनी मेरी राहें, राखी का त्यौहार है खुशियों की बाहें..।

रक्षा बंधन हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला त्योहार है। रक्षा बंधन भाइयों और बहनों के बीच प्यार और स्नेह के बंधन का जश्न मनाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है। रक्षाबंधन को राखी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को भाई-बहन के दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को सभी बुराइयों से बचाने का वादा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *