Two line Shayari holds a special charm, as it expresses deep emotions in just a few words. With only two lines, one can pour out love, sadness, friendship, or life’s reality in the most impactful way. The beauty of two-line Shayari is that it touches the heart instantly and stays with the reader for a long time. Sometimes it feels romantic, sometimes painful, and sometimes full of hope. It has the power to make someone smile or even bring tears. That’s why two line Shayari is loved by people of every age, simple yet filled with strong emotions.
Tow Line Shayari

रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए…
नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए..!!

वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!

अगर, मगर, और काश में हूं…
फिलहाल में अपनी ही तलाश में हूं…

कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा,
जो उठ रहीं आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा..!

दिल ना उम्मीद तो नही…. नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है…

इक आदत सी पड़ी है सब ठीक है कहने की,
इक आदत सी पड़ी है सब कुछ ही सहने की।

फिर बारिश हो रही है, शायद बादल रोया है,
लगता है जैसे उसने भी मेरी तरह कोई अपना खोया है.!

यहां सब खामोश हैं कोई आवाज नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज नहीं करता।

ये जो सच्चाई है हम खुद को संभाल लेते हैं,
दर्द आते हैं, हम तक हम हस के टाल देते हैं !!

दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गईं,
फिर उसने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नहीं।

खबर नही लगी ऐसा साथ छोड़ा है उसने,
बड़ी नज़ाकत के साथ ये दिल तोड़ा है उसने।

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा चाहने की बेबसी मेरी।

ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुई,
ना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई।।

ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी..
बस हाथों में तेरे नाम की लकीर नही थी।

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता है!

तड़प कर गुज़र जाती है हर रात आखिर,
कोई याद ना करे तो क्या सुबह नहीं होती।

साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था.!

जहर दिल में है जुबां गुड की डली है यारों,
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों..!

हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गई,
यकीन मानिए फुरसत ही फुरसत हो गई..!
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी यूनिक Tow Line Shayari Shayari in Hindi के लिए कमेंट करें आने वाले पोस्ट मे हम ऐसी और भी शायरी लिखेंगे.